नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बुधवार सुबह करीब आठ बजे भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किये. भूकंप की तीव्रता 3.9 बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान है. फिलहाल भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. उत्तर प्रदेश के मेरठ तक भूकंप के झटके मसहूस करने की खबर मिल रही है.
भूकंप के बाद लोग अपने घरों से निकले और खुले स्थान की ओर भागे.
भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में जमीन से करीब 12 किलोमीटर नीचे था. धरती के अंदर हुई इस हलचल को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लोगों ने महसूस किया. जैसे ही भूकंप ने लोगों को हिलाया ट्विटर पर #earthquake ट्रेंड करने लगा जिसपर लोगों ने अपने अनुभव शेयर किये.