भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. गौर ने इस बार बिना नाम लिये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लिया है.
उन्होंने कहा है कि एक के बाद एक वरिष्ठ नेताओं को षड्यंत्र कर ठिकाने लगाने का काम किया गया है. कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता को प्रदेश छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. लक्ष्मीकांत शर्मा का कद बढ़ने लगा तो व्यापमं में उनका नाम घसीट दिया.
आगे उन्होंने कहा कि राघवजी, सरताज सिंह और रामकृष्ण कुसमरिया जैसे उम्र और अनुभव में बड़े, पांच-छह बार के सांसद रहे नेताओं को किस तरह अपमानित करने का काम किया गया. किस तरह उनकी दुर्गति की गयी, यह बात सार्वजनिक है. सभी को पता है कि , इसके लिए कौन जिम्मेदार शख्स है. सब कुछ एक प्लानिंग के तहत किया गया.
एक कार्यक्रम में बाबूलाल गौर ने कहा कि मैं सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा हूं.