मुंबई : प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ मामले में आज एक नया ट्विस्ट आ गया. नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है. नुस्ली वाडिया बंबई डाइंग के मालिक हैं. नुस्ली वाडिया की सेक्रेटरी को फोन और एसएमएस करके धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले ने अपना नाम रवि पुजारी बताया है. उसने कहा कि नेस वाडिया प्रीति जिंटा को परेशान करना बंद करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
गौरतलब है कि पिछले दिनों बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर छेड़छाड़ और गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए केस दायर किया है. हालांकि नेस वाडिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वे इन आरोपों से सदमे में हैं. प्रीति फिलहाल अमेरिका में हैं. कल ऐसी खबरें भी आ रहीं थीं कि नेस से पैचअप करके प्रीति अमेरिका में ही सैटल होना चाहती हैं.
लेकिन आज जो खबर आयी है, वह चौंकाने वाली है क्योंकि अंडरवर्ल्ड से नुस्ली वाडिया को धमकी मिली है. नुस्ली वाडिया मोहम्मद अली जिन्ना के नाती हैं. उन्हें रवि पुजारी के नाम से धमकी दी गयी है. रवि पुजारी छोटा राजन गिरोह के लिए काम करता था, लेकिन बाद में उसने अपना गिरोह बना लिया. प्रीति के आरोपों पर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.
नुस्ली वाडिया को मिली धमकी के संबंध में उनके सचिव ने एनएम मार्ग पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस उपायुक्त महेश पाटिल ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है. शिकायत को अपराध शाखा के पास स्थानांतरित कर दिया गया है. अंडरवर्ल्ड से जुडे मामलों की जांच प्राय: यही शाखा करती है.