13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए बैठक शुरू

मुंबई :रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में मौद्रिक नीति की समीक्षा की जायेगी. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय बैंक नीतिगत दर को यथावत रख सकता है. विशेषज्ञों की राय है कि […]


मुंबई :
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में मौद्रिक नीति की समीक्षा की जायेगी. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय बैंक नीतिगत दर को यथावत रख सकता है.

विशेषज्ञों की राय है कि आर्थिक वृद्धि दर के अपेक्षाकृत कम रहने तथा मुद्रास्फीति के नरम पड़ने के बावजूद आरबीआई मानक ब्याज दर (रेपो) में कोई बदलाव नहीं करेगा. पिछली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा.केंद्रीय बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा था कि तेल के दाम में उतार-चढ़ाव तथा वैश्विक वित्तीय स्थिति कड़ी होने से वृद्धि तथा मुद्रास्फीति के समक्ष अधिक जोखिम है.

एमपीसी की बैठक पांच दिसंबर तक चलेगी.एमपीसी का निर्णय आरबीआई की वेबसाइट पर पांच दिसंबर दोपहर में डाला जाएगा.पिछली मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है और 70 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया है.वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के भाव भी नरम हुए और 86 डालर प्रति बैरल से नीचे 60 डालर प्रति बैरल पर आ गये हैं.हालांकि, आर्थिक वृद्धि दर सितंबर तिमाही में नरम होकर 7.1 प्रतिशत रही.

इससे पूर्व पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह दो साल के उच्च स्तर 8.2 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी. फल, सब्जी और अंडा, मछली जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति भी अक्तूबर महीने में 3.31 प्रतिशत रही जो एक महीने का न्यूनतम स्तर है.

मेरा रिमोटकंट्रोल सवा सौ करोड़ देशवासी के हाथ में : पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें