23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंतेवाड़ा हमला: माओवादियों ने जारी किया पर्चा, कैमरामैन साहू की मौत पर जताया दुख

रायपुर : छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दंतेवाड़ा नक्सली हमले की जिम्मेदारी ली है और इस घटना में एक मीडियाकर्मी के मारे जाने पर दुख जताया है. दंतेवाड़ा जिला में नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी ने कथित रूप से पर्चा जारी कर नीलावाया गांव में पुलिस दल पर हमले की […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दंतेवाड़ा नक्सली हमले की जिम्मेदारी ली है और इस घटना में एक मीडियाकर्मी के मारे जाने पर दुख जताया है. दंतेवाड़ा जिला में नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी ने कथित रूप से पर्चा जारी कर नीलावाया गांव में पुलिस दल पर हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों और दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गयी थी.

दंतेवाड़ा: ‘मां हो सकता है मारा जाऊं…’ कहने वाले पत्रकार की मार्मिक कहानी

दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ की ओर से जारी बयान के अनुसार, उस पर्चें में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को नीलावाया गांव में घात लगाकर किये गये हमले के दौरान दूरदर्शन की टीम भी वहां फंस गयी थी. इस हमले में कैमरामैन साहू की मृत्यु दुख की बात है. उन्होंने अपील की है कि संघर्ष वाले इलाकों में पत्रकार और कर्मचारी, पुलिस के साथ न आएं। पर्चा में राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव का विरोध करने की भी बात कही गयी है.

वहीं, पर्चा मिलने को लेकर राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि उन्होंने इस पर्चा की सत्यता की जांच के लिए कहा है. अवस्थी ने कहा कि यदि नक्सलियों को पत्रकारों पर हमला नहीं करना था तब साहू के हाथ में कैमरा होने के बावजूद उनपर हमला क्यों किया गया और बाद में उनका कैमरा भी लूट लिया गया. साथ ही अन्य पत्रकारों पर भी हमला किया गया. पुलिस अधिकारी ने यह भी सवाल किया कि पुलिस ने क्या किया है. उन्हें क्यों मारा गया. वहां सड़क निर्माण और विकास कार्य हो रहा है। इसका नक्सली विरोध कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में उड़ा जवानों का वाहन, 7 शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलावाया गांव में 30 अक्टूबर को नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह, सहायक आरक्षक मंगलु और राकेश कौशल शहीद हो गए तथा दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मृत्यु हो गयी. नक्सलियों का यह कथित पर्चा उस समय आया है जब पत्रकार पर नक्सली हमले का देश भर में विरोध हो रहा है.

ऐसे लगी पत्रकार को गोली
सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में उस दिन सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के गश्ती दल को रवाना किया गया था. वहीं अरनपुर थाने के पुलिस जवान और दूरदर्शन के तीन सदस्यों का दल भी मोटर साइकिल पर सवार होकर नीलावाया गांव की ओर रवाना हुआ था. दूरदर्शन का दल क्षेत्र में विकास कार्यों और चुनाव संबंधी गतिविधियों का समाचार बनाने गया था. पुलिस दल जब नीलावाया गांव की ओर जा रहा था तब मीडिया कर्मियों ने पेड़ पर चुनाव का बहिष्कार करने के संबंध में पर्चा लगा देखा. जिसे रिकार्ड करने के लिए कैमरामैन अच्युतानंद साहू मोटरसाइकिल से नीचे उतरे और पेड़ के करीब गये. इसी दौरान अचानक नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में साहू को गोली लगी और वह वहीं गिर गये. नक्सली गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और लगभग 50 मिनट तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें