13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम: तिनसुकिया में आतंकियों ने की बंगाली मूल के 5 युवकों की हत्या, लाइन में खड़ा कर मारी गोली, ममता ने की निंदा

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे एक-एक कर मार दी गोली तिनसुकिया : असम के तिनसुकिया जिले में गुरुवार शाम को संदिग्ध उल्फा (आइ) उग्रवादियों ने पांच युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना खेरबाड़ी गांव की है. बताया जाता है कि मारे गये युवक बंगाली मूल के थे. मारे गये लोग एक दुकान में बैठे […]

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे एक-एक कर मार दी गोली
तिनसुकिया : असम के तिनसुकिया जिले में गुरुवार शाम को संदिग्ध उल्फा (आइ) उग्रवादियों ने पांच युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना खेरबाड़ी गांव की है.
बताया जाता है कि मारे गये युवक बंगाली मूल के थे. मारे गये लोग एक दुकान में बैठे हुए थे. उसी समय उग्रवादी संगठन के लोग वहां आये और उन्हें ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गये. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने युवकों को लाइन में खड़ा किया और एक-एक करके गोली मार दी.
घटना के बाद पुलिस और सेना मौके पर पहुंची. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मंत्री केशव महंत और तपन कुमार गोगोई को घटना की जानकारी लेने के लिए मौके के लिए रवाना कर दिया. उन्‍होंने डीजीपी कुला सैकिया और एडीजीपी मुकेश अग्रवाल को भी धटनास्थल जाने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और उनसे कड़ाई से पेश आया जायेगा.
हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे: सोनोवाल : सीएम सोनोवाल ने कहा, ‘हम हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शेंगे नहीं और जल्द ही उन्हें कानून के घेरे में लाकर कार्रवाई की जायेगी.’
इसके साथ ही सीएम ने असम के लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की. सीएम ने सभी डेप्युटी कमिश्नर और एसपी को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिये हैं.

ममता ने की हत्याकांड की निंदा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम के तिनसुकिया में हुए हत्याकांड की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह असम में एनआरसी लागू किये जाने की प्रक्रिया का नतीजा है.
मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. गौरतलब है कि गुरुवार को असम के तिनसुकिया में पांंच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. मरनेवालों में श्याम लाल विश्वास, अनंत विश्वास, अविनाश विश्वास, सुबोध दास व धनंजय नामशुद्र का नाम शामिल है. मुख्यमंत्री ने हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए मामले से जुडे सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें