नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा करने वालों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और संयुक्त फोरम समन्वयक इंदरजीत सिंह ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा विरोध स्वरूप एक दिन का ‘चक्का जाम’ किया जायेगा, क्योंकि सरकार हमारी शिकायतों को सुनने में नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत परिवहन नीतियों और कैब समूहों द्वारा कम किराये लेने के चलते ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के हजारों सदस्य और संबद्ध संघ हड़ताल पर चले जायेंगे तथा रविवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे. सिंह ने कहा कि उनके द्वारा दिये गये बातचीत के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की प्रतिक्रिया का संघर्ष समिति इंतजार कर रही है.