11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्‍मू-कश्‍मीर : सर्दियों की आहट के साथ बढ़ीं घुसपैठ और मुठभेड़ें, पहाड़ों से नीचे आने लगे हैं आतंकी

अनिल एस साक्षी@श्रीनगर जिस वादी-ए-कश्मीर में शांति लौटने के दावे किये जा रहे थे वहां उस पार से घुसपैठ और पहाड़ों से नीचे उतरते आतंकियों के साथ बढ़ती मुठभेड़ों से कश्मीर थर्राने लगा है. पिछले एक सप्ताह में हुए आधे दर्जन से अधिक मुठभेड़ों ने सुरक्षाबलों की चिंता इसलिए बढ़ायी है क्योंकि यह मुठभेड़ें कुछ […]

अनिल एस साक्षी@श्रीनगर

जिस वादी-ए-कश्मीर में शांति लौटने के दावे किये जा रहे थे वहां उस पार से घुसपैठ और पहाड़ों से नीचे उतरते आतंकियों के साथ बढ़ती मुठभेड़ों से कश्मीर थर्राने लगा है. पिछले एक सप्ताह में हुए आधे दर्जन से अधिक मुठभेड़ों ने सुरक्षाबलों की चिंता इसलिए बढ़ायी है क्योंकि यह मुठभेड़ें कुछ तालिबानियों तथा अल-कायदा सदस्यों से भी हुई थीं.

विशेषकर कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिले में ताजा घुसपैठ करने वाले और सर्दी के कारण पहाड़ों से नीचे उतर आये आतंकियों से हुई मुठभेड़ें चिंता का विषय बनती जा रही हैं. चिंता का स्पष्ट कारण मुठभेड़ों में लिप्त आतंकियों की लड़ने की क्षमता है.

रक्षाधिकारियों के बकौलः ‘ऐसी लड़ने की क्षमता से हमारा पहले कभी मुकाबला नहीं हुआ था.’ सेना प्रवक्ता भी दबे स्वर में कुछ ऐसा ही स्वीकारते हैं. लेकिन साथ ही कहते थे कि हमारे लिए आतंकी, आतंकी ही होता है चाहे वह किसी भी संगठन से संबंध रखता हो.’

माना कि सेना के लिए तालिबान तथा अल-कायदा के कश्मीर में एक्टिव होने की खबर प्रत्यक्ष तौर पर अधिक चिंता का विषय नहीं हो लेकिन अन्य सुरक्षाबलों और कश्मीरियों के लिए यह परेशानी का सबब इसलिए बन रहा है क्योंकि अगर अन्य सुरक्षाबल उनका मुकाबला करने में अपने को सक्षम नहीं पा रहे तो दूसरी ओर कश्‍मीर आने वाले दिनों में कश्मीर में पुनः बर्बादी की जंग के पुनजीर्वित होने की शंका से ग्रस्त है.

कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के कस्बों में औसतन प्रतिदिन एक भीषण मुठभेड़ लोगों को दहशतजदा और भयानक सर्दी में घरों से बेघर इसलिए कर रही है क्योंकि आतंकी होटलों, घरों पर कब्जे जमा कर सुरक्षाबलों पर हमले बोल रहे हैं और फिर बदले में चलाये जाने वाले मुक्ति अभियानों में सुरक्षाबल उन इमारतों को ही खंडहरों में बदल रहे हैं जहां से आतंकी हमले बोलते हैं.

वैसे भीषण मुठभेड़ों में आयी तेजी के लिए सेना प्रवक्ता सीमा पार से तेज हुई घुसपैठ को भी दोषी ठहराते हैं. वे कहते थे कि पाकिस्तान में आपातकाल के कारण उस पार से आतंकियों की घुसपैठ भयानक सर्दी के बावजूद बढ़ी है क्योंकि पाक सेना अब आतंकवादियों को ज्यादा से ज्यादा इस ओर घुसेड़ना चाहती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel