नयी दिल्ली : यौन शोषण के आरोपों से घिरे केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने आज विदेश दौरे से लौटने के बाद अदालत में आपराधिक मानहानि की निजी शिकायत दायर की. उनके खिलाफ पत्रकार प्रिया रमानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. विदेश राज्य मंत्री ने रमानी पर ‘‘जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से' उनकी मानहानि करने का आरोप लगाया और इसके लिए पत्रकार के खिलाफ मानहानि से जुड़ी आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की. दुनिया भर में यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए ‘‘मी टू' अभियान ने हाल में भारत में जोर पकड़ा और एक के बाद एक कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों के खिलाफ कथित यौन शोषण के मामले सामने आये हैं.
अगले महीने जी20 की बैठक के दौरान होगी नरेंद्र मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात
भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ‘भाजपा सरकार जनविरोधी है और उसके नेता महिला विरोधी हैं. भाजपा के लोग सिर्फ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हैं, उस पर अमल नहीं करते हैं.' उन्होंने कहा, ‘अकबर के खिलाफ कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. उनको तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.' गौरतलब है कि अबतक 11 महिला पत्रकारों ने ‘मी टू' अभियान के तहत अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. कल विदेश दौरे से लौटने के बाद अकबर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. जबकि इन आरोपों में सच्चाई नहीं है.