नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये मतदान केंद्रों तक मुफ्त परिवहन सुविधा मुहैया कराने की पहल करते हुए पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना से इस पर अमल का फैसला किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने शनिवार को इन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि इन चुनावों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए दो विशेष सुविधाओं की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत मुफ्त परिवहन सुविधा के अलावा दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची भी मुहैया करायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : पांच राज्य विस चुनाव : नामांकन पत्र भरने के पहले मीडिया के जरिये सार्वजनिक करना होगा दामन पर लगा दाग
उन्होंने बताया कि पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रत्येक मतदान केंद्र तक दिव्यांग मतदाताओं को पहुंचाने के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है. इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को सार्वजनिक परिवहन सेवा के ‘मुफ्त पास’ मुहैया कराये जायेंगे. इसके अलावा, इन चुनावों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहली बार मतदाता सहायता बूथ बनाये जायेंगे. बूथ स्तरीय अधिकारी की मौजूदगी वाले बूथ के माध्यम से मतदाता अपने पोलिंग बूथ की जानकारी के अलावा मतदान संबंधी अन्य शंकाओं का निराकरण कर सकेंगे.