नयी दिल्ली : मुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान में गुरूवार को ‘केबिन प्रेशर’ की समस्या आने पर कई यात्रियों के नाक – कान से रक्तस्राव हुआ. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोईंग 737 विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा. अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्वीच’ सेलेक्ट करना भूल गये, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका.
#WATCH: Inside visuals of Jet Airways Mumbai-Jaipur flight that was turned back to Mumbai airport midway today after a loss in cabin pressure (Source: Mobile visuals) pic.twitter.com/SEktwy3kvw
— ANI (@ANI) September 20, 2018
इस वजह से ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गये. शुरूआती सूचनाओं का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के नाक से रक्त स्राव हुआ. उन्होंने कहा, ‘विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को यह समस्या आयी. कुछ की नाक से, जबकि कुछ अन्य के कान से रक्त स्राव हुआ.
After we took off the AC malfunctioned, then air pressure system malfunctioned too&oxygen masks came out.Some of us experienced nose bleeding & headache: Darshak Hathi,passenger onboard Mumbai-Jaipur Jet Airways flight which was turned back to Mumbai due to loss in cabin pressure pic.twitter.com/gjFbWXkU0c
— ANI (@ANI) September 20, 2018
वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई.’ अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों को समस्या पेश आयी, उनका हवाई अड्डा पर ही डॉक्टर उपचार कर रहे हैं. इस संबंध में अभी तक जेट एयरवेज के प्रवक्ता का बयान नहीं आया है.