-40 ट्रेनों से हटेगा फ्लेक्सी फेयर
नयी दिल्ली : प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे जल्द ही राहत की घोषणा कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर योजना में बदलाव करने की तैयारी की ली है. इसके तहत रेलवे 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटाने की तैयारी में है.
नयी पॉलिसी के हिसाब से रेलवे बाकी 102 ट्रेनों में यात्रा से चार दिन पहले तक सीटों की बुकिंग पर फ्लेक्सी फेयर स्कीम के अंतर्गत 50 फीसदी तक डिस्काउंट देगा. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार वैसी ट्रेनों व उस रूट को चिन्हित किया जा रहा है जहां ट्रेन खाली रहती है. इसके बाद अस्थायी रूप से फ्लेक्सी फेयर योजना उस रूट पर बंद की जा सकती है.
फ्लेक्सी फेयर के बदले अब ग्रेडेड डिस्काउंट सिस्टम
रेलवे अब कम व्यस्त रूटों पर स्पेशल डिस्काउंट योजना लागू करना चाहता है. जिन ट्रेनों में 60 फीसदी से कम बुकिंग होती है, उनके लिए एक ग्रेडेड डिस्काउंट सिस्टम रखा जा रहा है. इसके तहत 20 फीसदी तक का डिस्काउंट उपलब्ध होगा.