नयी दिल्ली: सोलहवीं लोकसभा के सदस्य के रुप में शपथ लेने वालों में आज बालीवुड सहित सिनेमा जगत के कई सितारे शामिल रहे.अभिनय के दम पर किसी जमाने में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को टक्कर देने वाले पंजाब के गुरुदासपुर से निर्वाचित विनोद खन्ना ने सदस्यता की शपथ ली. उन्हीं के जमाने के ‘‘बिहारी बाबू’’ शत्रुघ्न सिन्हा और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमामालिनी ने भी शपथ ग्रहण की.
बालीवुड से ही अनुपम खेर की पत्नी अभिनेत्री किरण खेर और कामेडियन एवं खलनायक की भूमिकाओं से दर्शकों को अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले परेश रावल ने भी शपथ ली. पश्चिम बंगाल से अभिनेत्री मुनमुन सेन और शताब्दी राय ने शपथ ली तो पंजाब के कामेडियन भगवंत मान और भोजपुरी फिल्मों के नायक मनोज तिवारी ने भी शपथ ली.