हैदराबाद: तेलंगाना में समयपूर्व विधानसभा चुनाव कराने के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सदन को भंग करने की तरफ बढ़ने के संकेतों के बीच पांच दिनों में दूसरी बार गुरुवार को यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है.
सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि सरकार ने विधानसभा भंग करने को लेकर करीब करीब मन बना लिया है. सदन का कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है.
टीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘भंग होना पक्का है. हां, यही हो रहा है. मंत्रिमंडल सदन भंग करने का या मामले पर विचार करने के लिए उसकी बैठक बुलाने की सिफारिश कर सकता है.’
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव मूल रूप से अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही निर्धारित हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को लगता है कि दोनों चुनाव अलग-अलग समय पर होने से उनकी पार्टी को फायदा मिलेगा. मई, 2014 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने 119मेंसे 63 सीटें जीती थीं.