श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खानबल के मुनिवाद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.
उन्होंने बताया, आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी. मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ में मारे गये आतंकियों को संबंध आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से है. जानकारी के अनुसार अनंतनाग जिले में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती कर दी गयी है.
#Anantnag encounter update: Two terrorists killed, arms and ammunition recovered; Search operation underway #JammuAndKashmir pic.twitter.com/ViFWejgCtv
— ANI (@ANI) August 29, 2018