18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल जायेंगे सूर्य के कई रहस्य, आज लांच होगा अंतरिक्षयान

नयी दिल्ली : सूर्य को लेकर कई जानकारियां अबतक रहस्य बनी हुई है. इन रहस्यों को जानने के लिए नासा एक और कोशिश कर रहा है. नासा ने एक अंतरिक्ष यान बनाया है जो सूर्य के नजदीक जाकर उसके स्वभाव और वातावरण का पता लगायेगा. सोलर पार्क प्रोब नामक इस यान को भेजने के लिए […]

नयी दिल्ली : सूर्य को लेकर कई जानकारियां अबतक रहस्य बनी हुई है. इन रहस्यों को जानने के लिए नासा एक और कोशिश कर रहा है. नासा ने एक अंतरिक्ष यान बनाया है जो सूर्य के नजदीक जाकर उसके स्वभाव और वातावरण का पता लगायेगा. सोलर पार्क प्रोब नामक इस यान को भेजने के लिए लंबी तैयारी की गयी है. यान एक कार के आकार का है यह सूर्य से 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा. ध्यान रहेगा कि आजतक सूर्य के इतने नजदीक से, इतना ताप और इतने प्रकाश का सामाना किसी ने नहीं किया.

इसे 1 बजकर 3 मिनट में लांच किया जायेगा. इसे पार्कर सोलर प्रोब फ्लोरिडा के केप केनवेरल से छोड़ा जायेगा. यह यान यूनाइटेड लॉन्च अलायंस डेल्टा 4 हैवी रॉकेट में सवार होकर उड़ान भरेगा. इसे सूर्य के इतने करीब पहुंचने में कुछ महीनों का वक्त लगेगा. 2024 तक यह सूर्य के 7 चक्कर लगायेगा. यह अपने साथ कई तरह के आधुनिक उपकरण लेकर जा रहा है जो सूर्य के नजदीक से जांच करने में सक्षम होगा. इन उपकरणों की मदद से कई सवालों के जवाब मिल सकेंगे.
सूर्य के इतने नजदीक जाने वाला यह पहला यान है. इसे थर्मल प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है, जो इसे सौर ऊर्जा के प्रभाव की वजह से नष्ट होने से बचाएगा. इसमें एक वॉटर कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है. साथ ही सोलर पैनल सौर ऊर्जा की वजह से ना सिर्फ नष्ट होने से बचेगा बल्कि यान का तापमान 29°C रखने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें