21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल के दो आतंकी मारे गये

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने बताया कि सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक पुलिसकर्मी से छीनी गयी इंसास राइफल भी आतंकवादियों के पास से बरामद की गयी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने बताया कि सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक पुलिसकर्मी से छीनी गयी इंसास राइफल भी आतंकवादियों के पास से बरामद की गयी.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने लोलाब इलाके के खुमरियाल में गुरुवार की दोपहर एक जांच चौकी बनायी थी. उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी ही थी कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया कि कुछ देर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान जहूर अहमद और बिलाल अहमद शाह के तौर पर हुई है. दोनों शतमुकाम गांव के रहनेवाले हैं. प्रवक्ता ने बताया, ‘दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से संबद्ध थे और दोनों इलाके में कई बार सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला करने तथा नागरिकों पर अत्याचार के कई मामलों में संलिप्त थे.’

उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों के पास से एक एके-47, मंगलवार को कुपवाड़ा के कंधार इलाके में एक पुलिसकर्मी से छीना गया एक इंसास राइफल बरामद किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें