17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री स्मृति ईरानी ने बारहवीं के टॉपरों को मुबारकबाद दी

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में शीर्ष पर रहने वाले टॉपर विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी है. स्मृति ने कडी मेहनत करने और अपने परिवार को गौरवांवित करने के लिए इन विद्यार्थियों की सराहना की. विभिन्न विषयों में टॉपर रहे विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए […]

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में शीर्ष पर रहने वाले टॉपर विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी है. स्मृति ने कडी मेहनत करने और अपने परिवार को गौरवांवित करने के लिए इन विद्यार्थियों की सराहना की.

विभिन्न विषयों में टॉपर रहे विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षाएं, अंक, मूल्य और चरित्र हमारे जीवन में आगे बढने और प्रगति करने का जरिया हैं.’’ अपने संदेश में मंत्री ने कहा, ‘‘कडी मेहनत करने वाले और अच्छे नतीजे हासिल करने वाले विद्यार्थियों की मैं सराहना करती हूं, इससे उनके परिवार गौरवांवित हुए हैं.’’ इस सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग घोषित हुए नतीजों में लडकियों ने लडकों से बेहतर प्रदर्शन किया. पूरे देश में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 82.66 प्रतिशत रहा.

अपने संदेश में मंत्री ने कहा, ‘‘मैं आशा करती हूं कि सभी विद्यार्थी अपने जीवन में अपने उन सपनों को पूरा करने में सफल हों, जिनमें उन्हें खुशी और संपूर्णता का अहसास होता है और इस तरह वे एक स्वस्थ, सामंजस्यपूर्ण समाज और मजबूत देश (बनाने) में अपना योगदान दें.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें