नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में आज भी लू के थपेडों का कहर जारी है और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं लेकिन मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि कल धूल भरी आंधी चल सकती है और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है जिससे शायद तापमान में कमी आए.
कल का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. कल का न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सफदरजंग वेधशाला में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम वेधशाला में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जो गर्मी के इस मौसम में सर्वाधिक था.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कहीं बारिश नहीं हुई और सुबह 8 बज कर 30 मिनट पर आद्रता का स्तर 49 फीसदी दर्ज किया गया था. अधिकारी ने यह भी बताया कि आद्रता 22 फीसदी से 71 फीसदी के बीच रही. कल का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.