undefined
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर प्रकाश में आयी है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पालम इलाके में एक महिला को सरेआम बीच बाजार में पीटा गया और बाद में उसके कपड़े फाड़ दिये. लेकिन इससे भी शर्मनाक बात यह है कि महिला मदद के लिए लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे नहीं बढा. यही नहीं भीड़ में खड़े लोग महिला की मदद करने की बजाए वीडियो बनाती रहे.
खबरों की मानें तो पीड़ित महिला एक गैस एजेंसी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करती है और वह पालम में एक बुजुर्ग के घर किराये पर रहती है. जिस घर में वह रही हैं उस घर की बुजुर्ग महिला के घर को लेकर अपने बेटे-बहू से विवाद चल रहा है. इस विवाद के चक्कर में जब बुजुर्ग महिला से उसके बहू और परिवार वाले झगड़ रहे थे तब वह मकान मालकिन को बचाने के लिए बीच में पड़ गयी.
इसके बाद मकान मालकिन की बहू और उसके रिश्तेदारों ने बीच में आयी पीड़ित महिला की पिटाई कर दी.