नयी दिल्ली/ पटना : भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने स्विस बैंकों में 2017 में भारतीयों की जमा राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि की खबर को ‘गंभीर चिंता ‘ का विषय करार दिया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार द्वारा नवंबर, 2016 में की गयी नोटबंदी से कालेधन पर करारा प्रहार हुआ होगा. लेकिन, नवीनतम आंकड़े गंभीर चिंता के विषय हैं. स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि 2017 में 50 प्रतिशत बढ़ कर 7000 करोड़ रुपये हो गयी. यह वहां रखे गये संदिग्ध काले धन पर भारत की कार्रवाई के बीच उसमें आ रही गिरावट में उलटफेर है.
नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू का यह रुख इस क्षेत्रीय दल और भाजपा के बीच मतभेद का एक और संकेत है. जदयू नेता चाहते हैं कि 2013 में भाजपा के साथ संबंध टूटने से पहले बिहार में राजग में जदूय की जो हैसियत थी, वह हैसियत उसे दी जाये. उधर, भाजपा का मानना है कि राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल गया है. साथ ही वह राजग का सबसे बड़ा दल है.