श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग हम नहीं वे कर रहे हैं, जो इसकी बात कर रहे हैं. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने मौके पर यह भी जानकारी दी कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून को एक बड़ी सभा का आयोजन श्रीनगर में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस दिन भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे.
Those who say that horse trading is being done, are the ones who actually do it. We have no motive to do any kind of horse-trading in J&K: Ravinder Raina, J&K BJP chief on Omar Abdullah's tweet . #JammuAndKashmir pic.twitter.com/oa3h0CR89d
— ANI (@ANI) June 20, 2018
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने आज कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोई भी नयी सरकार अभी बनेगी ऐसा लगता तो नहीं है. प्रदेश में अनिश्चिंतता का माहौल है लेकिन हम कुछ करेंगे जिसकी जानकारी लोगों को मिल जायेगी. कवींद्र गुप्ता की इसी टिप्पणी पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया -आपके इस हम कुछ कर रहे हैं का क्या आशय है. क्या कुछ कर रहे हैं का आशय पार्टियों को तोड़ने से है, ताकि भाजपा की सरकार बन सके. उमर ने राज्यपाल से मांग की कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा को तुरंत बर्खास्त किया जाये और यहां फ्रेश इलेक्शन कराये जायें.
The J&K state assembly should be dissolved immediately & fresh elections should take place as soon as appropriate. The former DCM has admitted that BJP can’t be trusted not to horsetrade for Govt formation. https://t.co/dbX4bK8goc
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 20, 2018