श्रीनगर: सेना के शहीद जवान औरंगजेब के शव को शनिवार को सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया. उसके जनाजे में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. लोगों के चेहरे में आतंकियों के खिलाफ रोष साफ झलक रहा था. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. जैसे ही औरंगजेब का जनाजा उठा, इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा. महिलाओं की आंखों में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण कर लिया था और देर शाम उसकी हत्या कर दी थी.
मौत थी सामने फिर भी बेबाकी से जवाब दे रहा था औरंगजेब, देखें आखिरी VIDEO
औरंगजेब उसी कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था. औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स में बतौर राइफलमैन शोपियां जिले में तैनात थे. आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे. औरंगजेब ऐंटी-टेरर ग्रुप के सदस्य थे.
शहीद औरंगजेब के पिता बोले, मोदी सरकार 72 घंटे के अंदर बदला ले, नहीं तो मैं हथियार उठा लूंगा
कौन था समीर टाइगर
समीर टाइगर 6 मई 2016 को हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था और बुरहान वानी के ग्रुप में रहकर वो बुरहान का बेहद करीबी बन गया था. जुलाई 2016 में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद समीर टाइगर को कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रूप में उभरा था. समीर टाइगर पर 10 लाख रुपये का इनाम था. फरवरी में श्रीनगर के अस्पताल से आतंकी नावेद को फरार कराने में भी समीर टाइगर का हाथ बताया जाता है. सुरक्षाबलों पर भी कई बार समीर टाइगर हमला कर चुका है.
देखें वीडियो
#WATCH: Huge crowd gathers as mortal remains of Rifleman Aurangzeb are brought to his native village in Poonch. He was abducted by terrorists and his body was found in Pulwama's Gusoo, on 14 June. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wMh0ZeSOCf
— ANI (@ANI) June 16, 2018
औरंगजेब का आखिरी वीडियो
शहीद जवान औरंगजेब का एक वीडियो सोशल मीडिया बेहद तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आतंकियों ने जवान औरंगजेब को गोली मारने से पहले बनाया. इस वीडियो में शहीद जवान आतंकियों के सवाल का बेबाकी से जवाब देते नजर आ रहा है.