श्रीनगर : भारतीय सेना में शामिल जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्या कर दी. फौज से रिटायर्ड पिता ने शहीद बेटे के लिए सरकार से न्याय की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया है. अगर आतंकियों को मारकर उनके बटे की मौत का बदला नहीं लिया गया तो मैं उनसे लड़ने निकल जाऊंगा.
Advertisement
शहीद औरंगजेब के पिता बोले, मोदी सरकार 72 घंटे के अंदर बदला ले, नहीं तो मैं हथियार उठा लूंगा
श्रीनगर : भारतीय सेना में शामिल जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्या कर दी. फौज से रिटायर्ड पिता ने शहीद बेटे के लिए सरकार से न्याय की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया है. अगर आतंकियों को मारकर उनके बटे की मौत का बदला नहीं लिया गया तो मैं उनसे लड़ने निकल जाऊंगा. जवान ईद की […]
जवान ईद की छुट्टी पर घर जा रहा था तभी रास्ते में आतंकियों ने उसका अपहरण कर लिया और हत्या कर दी. औरंगजेब के पिता हनीफ ने बेटे की मौत का बदला लेने का ऐलान किया है. हनीफ ने पीएम मोदी से अपील की है कि सभी आतंकियों को मार गिराया जाए. उन्होंने सरकार को 72 घंटे का वक्त दिया है. अगर 72 घंटे के अंदर मेरे बेटे के कातिल आतंकियों को मारा नहीं गया तो मैं खुद ही बदला ले लूंगा.
शहीद के घर में सन्नाटा पसरा है. औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव गुरुवार को पुलवामा से बरामद हुआ था. औरंगजेब की बेरहमी से हत्या की गयी थी उनके सिर और गर्दन पर गोली के निशान थे. जवान के अगवा होने के तुरंत बाद सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन पुलिस समय रहते औरंगजेब को तलाश नहीं सकी. औरंगजेब उस कमांडो ग्रुप में शामिल थे जिसमें जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया गया था. औरंगजेब ऐंटी-टेरर ग्रुप के सदस्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement