नयी दिल्ली : दक्षिण भारत में मानसून ब्रेक होने के कारण अब झारखंड सहित अन्य 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मानसून ने महाराष्ट्र और गोवा में दस्तक दे दी है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटों से लागातार हो रही बारिश से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. अगले दो-तीन दिनों में मानसून त्रिपुरा, मेघालय के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने 13 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, प. बंगाल, ओडिशा,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के विदर्भ-कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
कर्नाटक में बारिश से बाढ़ जैसे हालत
कर्नाटक में कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में 7 सेमी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. इस बाढ़ में अबतक 5 लोगों की मौत हो गयी है. बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और फसल भी बरबाद हो गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण के करीब सभी राज्यों, बंगाल की खाड़ी, असम और अरुणाचल प्रदेश तक पहुंच गया है.