17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में विभागों के बंटवारे पर कांग्रेस और जदएस के बीच गतिरोध जारी

नयी दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर चल रहे गतिरोध का मंगलवारको भी कोई समाधान नहीं हो सका, हालांकि दोनों दलों का कहना है कि इस मुद्दे को जल्द हल कर लिया जायेगा और यह गठबंधन लंबा चलेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी […]

नयी दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर चल रहे गतिरोध का मंगलवारको भी कोई समाधान नहीं हो सका, हालांकि दोनों दलों का कहना है कि इस मुद्दे को जल्द हल कर लिया जायेगा और यह गठबंधन लंबा चलेगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बीच सोमवार को करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. सूत्रों के मुताबिक, कुमारस्वामी के कर्नाटक वापस लौटने के बाद सोमवार की देर रात भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद एवं अहमद पटेल की जद (एस) नेता दानिश अली के साथ अनौपचारिक बैठक हुई थी. दोनों दल वित्त और गृह जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा लोक निर्माण विभाग, बिजली, खनन, जल संसाधन, सिंचाई और शहरी विकास अपने पास रखना चाहते हैं. जद(एस) नेता दानिश अली ने बताया, दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है. इस मुद्दे का जल्द ही स्वीकार्य समाधान निकाल लिया जायेगा. इतना जरूर है कि यह गठबंधन लंबा चलेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वड़क्कन ने कहा, आप अगर इतिहास देखें तो इस तरह के मामलों में वक्त लगता है, एक हफ्ता, दस दिन लग जाते हैं. मैं भरोसा दिलाता हूं कि आनेवाले वक्त में कर्नाटक की जनता को वहां एक मजबूत और स्थायी सरकार मिलेगी. कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाने के बाद से ही दोनों दल विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे हैं. गौरतलब है कि दोनों दलों के बीच यह बातचीत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में हो रही है. राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के इलाज के लिए विदेश गये हैं. गठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे से 21 और जद (एस) के कोटे से 11 मंत्री शामिल होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें