बेंगलुरू : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री तो बन गये और विश्वास मत भी जीत लिया है, लेकिन उनके मंत्रिमंडल का गठन अबतक संभव नहीं हो पाया है. पहले ऐसी खबरें आयीं थी कि 29 तारीख को उनके मंत्रियों का शपथग्रहण होगा, लेकिन फिर कैबिनेट विस्तार में पेच फंस गया.
Advertisement
कर्नाटक : मंत्रिमंडल विस्तार में पेच, विभागों के बंटवारे पर नहीं बन रही बात
बेंगलुरू : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री तो बन गये और विश्वास मत भी जीत लिया है, लेकिन उनके मंत्रिमंडल का गठन अबतक संभव नहीं हो पाया है. पहले ऐसी खबरें आयीं थी कि 29 तारीख को उनके मंत्रियों का शपथग्रहण होगा, लेकिन फिर कैबिनेट विस्तार में पेच फंस गया. सूत्रों के हवाले से ऐसी […]
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि विभागों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और जेडीएस में बात नहीं बन पा रही है. विभागों के बंटवारे पर दोनों दलों के लोग खींचतान कर रहे हैं, जिसके कारण सौदेबाजी हो रही है.
एचडी कुमारस्वामी ने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात भी की, लेकिन अभी तक मामला निपट नहीं पाया है. ऐसी सूचना मिल रही है कि गृहमंत्रालय, वित्त मंत्रालय सहित कई अहम मंत्रालयों को कांग्रेस नेता अपने पास रखना चाहते हैं, जिसके कारण बात बन नहीं पा रही है, वहीं जेडीएस के नेता भी इन मंत्रालयों पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. पहले ऐसी खबरें आयी थी कि कांग्रेस से 21 और जेडीएस से 11 मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किये जायेंगे.
कांग्रेस और जेडीएस के बीच तनातनी को लेकर कैबिनेट का विस्तार अभी टल गया है, हालांकि कुमारस्वामी और जेडीएस नेता दानिश अली ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अशोक गहलोत और वेगुगोपाल से इस मसले पर बातचीत की है और ऐसी सूचना है कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जायेगा.
गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी ने यह कह दिया था कि मैं कांग्रेस की कृपा से मुख्यमंत्री बना हूं, हालांकि बाद में उन्होंने इस मसले पर सफाई दी और कहा कि यह सहयोगी दल की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement