17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी से मिलने के बाद कुमारास्‍वामी ने कहा, ….तो राजनीति से ले लेंगे संन्‍यास

नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने कहा कि वह कृषि कर्ज माफी के लिए संकल्पबद्ध हैं अन्यथा वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि वे ‘ भाजपा के षडयन्त्र ‘ में न फंसें. जदएस नेता को पिछले सप्ताह ही कांग्रेस के बिना शर्त वाले समर्थन के चलते […]

नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने कहा कि वह कृषि कर्ज माफी के लिए संकल्पबद्ध हैं अन्यथा वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि वे ‘ भाजपा के षडयन्त्र ‘ में न फंसें.

जदएस नेता को पिछले सप्ताह ही कांग्रेस के बिना शर्त वाले समर्थन के चलते कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने कहा कि कर्ज माफी के दिशानिर्देश उन्होंने तैयार कर लिये हैं जिनका खुलासा बुधवार को किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कुमारास्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा , मैं स्पष्ट तौर पर कह चुका हूं कि मैं कृषि कर्ज माफ करूंगा. मैंने चुनाव में वादा किया था कि मैं इसे 24 घण्टे के भीतर कर दूंगा. आप कम से कम दम लेने की फुर्सत तो दीजिए. आज मेरी कुछ सीमाएं हैं.

कुमारास्वामी ने कहा कि उन्होंने बी एस येदियुरप्पा सहित भाजपा नेताओं के कृषि कर्ज माफी के बारे में बयान सुने हैं. उन्होंने कहा , मैं चुप नहीं बैठा हूं. मैं येदियुरप्पा नहीं हूं कि चुप बैठ जाऊं. उन्होंने कहा , कृषि कर्ज माफी के लिए दिशानिर्देश तैयार कर लिये गये हैं. उन्हें बुधवार को बेंगलुरु में जनता के समक्ष साझा किया जाएगा.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर उनके खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगाया और लोगों से इसमें नहीं फंसने का अनुरोध किया. उन्होंने दावा किया , कृपया घबराये नहीं और भ्रमित न हों (भाजपा के बयानों से). न केवल कृषि कर्ज माफी के मुद्दे पर बल्कि मैं जनता से जुड़े अन्य मामलों पर भी काम कर रहा हूं. जब मैं मुख्यमंत्री के रूप में काम करूंगा तो कुछ भिन्नता रहेगी.

प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले कुमारास्वामी ने दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सत्तारूढ़ गठबंधन भागीदार के साथ सत्ता साझेदारी के प्रबंधों पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें