बेंगलुरू : किसानों की ऋण माफी का वादा पूरा करने में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की कथित असफलता के विरोध में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने किसानों और अन्य लोगों से बंद रखने का आह्वान किया था. हालांकि बंद कहीं भी प्रभावी नहीं रहा है. पूरे राज्य से मिल रही सूचनाओं के अनुसार , कहीं भी जन – जीवन प्रभावित नहीं हुआ है.
Advertisement
कर्नाटक में भाजपा बंद का असर नहीं
बेंगलुरू : किसानों की ऋण माफी का वादा पूरा करने में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की कथित असफलता के विरोध में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने किसानों और अन्य लोगों से बंद रखने का आह्वान किया था. हालांकि बंद कहीं भी प्रभावी नहीं रहा है. पूरे राज्य से मिल रही सूचनाओं के अनुसार , कहीं […]
स्कूल , कॉलेज और सार्वजनिक परिवहन सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. ज्यादातर किसानों और कन्नड समर्थक संस्थानों ने इस बंद का समर्थन नहीं किया है . उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक मकसद की आलोचना की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किये. मैसूर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा और पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा के प्रदेश प्रमुख बी . एस . येदियुरप्पा ने 25 मई को विश्वासमत के दौरान इसे अपवित्र बताते हुए आज के दिन बंद का आह्वान किया था। हालांकि 26 मई को विधानसभा में विपक्ष के नेता येदियुरप्पा ने कहा था कि भाजपा ने बंद का अह्वान नहीं किया है। पार्टी सिर्फ किसानों की ओर से आहूत बंद का समर्थन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement