नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों में भाजपा की जबर्दस्त जीत को अत्यंत निराशाजनक करार देते हुए आज कहा कि मोदी ने जिस तरह गुजरात पर शासन किया, उसी तरह यदि भारत पर शासन किया तो आने वाले दिन कठिन होंगे.
उन्होंने स्वीकार किया कि चुनावों में मोदी का प्रभाव चला. रमेश ने कहा कि पराजय के लिए कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. रमेश ने कहा कि यह निराशाजनक जीत (भाजपा की) है. मोदी चूंकि ऐसी विचाराधारा के प्रतीक हैं, जो पूरी तरह भारत के विचार के खिलाफ है, ऐसे में मोदी ऐसे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो (रविन्द्रनाथ) टैगोर का भारत नहीं है जो (महात्मा) गांधी का भारत नहीं है और जो (जवाहरलाल) नेहरु का भारत नहीं है और जो (सरदार) पटेल का भारत नहीं है.
कांग्रेस की पराजय को अप्रत्याशित बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि ऐसा क्यों हुआ. किस हद तक मोदी की लहर थी और किस हद तक सत्ता विरोधी लहर थी. हमें ये सभी पहलू समझने होंगे. ये पूछने पर कि हार का जिम्मेदार कौन है, रमेश बोले, हम सभी जिम्मेदार हैं. कोई एक व्यक्ति कैसे जिम्मेदार हो सकता है.

