नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिला दिवसके अवसर पर कहा किकई महिलाओं ने‘‘ अपने अनुकरणीय कार्यों के जरिए मानवता के इतिहास पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान की शुभंकर दिवंगत कुंवर बाई को श्रद्धांजलि दी.
I will always cherish the time when I had the opportunity to seek Kunwar Bai’s blessings during one of my visits to Chhattisgarh. Kunwar Bai lives on in the hearts and minds of all those who are passionate towards fulfilling Bapu’s dream of a clean India. #SheInspiresMe pic.twitter.com/Gdt5STszgr
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018
कई सारे ट्वीट के जरिए मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह उन्हें प्रेरणा देने वाली महिलाओं के बारे में लिखें और# शी- इंस्पायर्स- मी हैशटेग का इस्तेमाल करें. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने लिख, अपने अनुकरणीय कार्यों के माध्यम से कई महिलाओं ने मानवता के इतिहास परअपनी अमिट छाप छोड़ी है.
#SheInspiresMe– Kunwar Bai, who died earlier this year at the age of 106. Hailing from Chhattisgarh, she sold her goats in order to build toilets. Her contribution towards a Swachh Bharat can never be forgotten. I am deeply inspired by her noble gesture. pic.twitter.com/eANQz01ZYE
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018