अनूपपुर (मध्यप्रदेश) : जिले के कोतमा इलाके में एक 17 साल की लड़की की हत्या तलवार से काट कर दी गयी है. हत्यारे की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना कल सुबह की है, जब लड़की परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रही थी. लड़की 12वीं की छात्रा थी. उसके परिजनों के अनुसार एक व्यक्ति कुछ दिनों से उसका पीछा कर रहा था और कल भी उसने उसका पीछा किया.
पुलिस एसपी सुनील जैन ने बताया कि कल सुबह जब लड़की स्कूल के करीब पहुंची तो उस व्यक्ति ने हमला कर दिया और उसके गले पर तीन से चार बार वार किया, जिससे लड़की की तुरंत मौत हो गयी.
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी शिक्षक ने शोर मचाया तो वह आदमी खून से सनी तलवार को छोड़कर भाग गया, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि हमने शव बरामद कर लिया है साथ ही तलवार को भी जब्त कर लिया है. जैसी जानकारियां मिल रही हैं, उसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
