नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर छापेमारी हो रही है. दिल्ली पुलिस की टीम घर पर तलाशी ले रही है. इसकी जानकारी देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ख़ूब पुलिस मेरे घर भेजी है. मेरे घर की छानबीन चल रही है. केजरीवाल ने इस कदम की तारीफ करते हुए लिखा, बहुत अच्छी बात है. इस तारीफ के साथ केजरीवालने सवाल भी खड़े कर दिया पूछा जज लोया के क़त्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी? अरविंद केजरीवाल ने इस बीच उप राज्यपाल अनिल बैजल से मिलने का भी समय मांगा है.
दो थप्पड़ के आरोप की जाँच के लिए CM के पूरे घर की तलाशी। जज लोया के क़त्ल पर पूछताछ तो बनती है। नहीं? https://t.co/jhU4e0kSvr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2018
ख़ूब पूलीस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है।
पर जज लोया के क़त्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2018
पुलिस मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस यहां सीसीटीवी के फुटेज चेक कर रही है. देर रात हुई इस घटना के मामले में केजरीवाल के घर पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस उस जगह की भी जांच कर रही है जहां बैठक हुई थी. वहां कितने लोग मौजूद थे. कितनों ने घटना मोबाइल में शूट किया. इसकी भी जांच हो रही है. इस मामले में केजरीवाल से भी पूछताछ की जा सकती है.
Alleged assault of Delhi Chief Secretary Anshu Prakash case:Police arrives at CM Arvind Kejriwal's residence to review CCTV visuals pic.twitter.com/VrroGWjLwK
— ANI (@ANI) February 23, 2018
इस ट्वीट से केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में यह भी बताया कि मंत्रिपरिषद ने उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से बदसलूकी के मामले में केजरीवाल घिरे हैं. अब मामला कोर्ट में है.
Council of Ministers has sought an appointment to meet Hon’ble LG today
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2018
केजरीवाल के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही, इस मामले में अब नया मोड़ आया है, मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन सरकारी गवाह बन गये. उन्होंने कोर्ट में गवाही दे दी कि मुख्य सचिव के साथ मारपीट उनके सामने हुई थी. अदालत ने इस मामले में गिरफ़्तार आप विधायकों अमानतुल्लाह ख़ान और प्रकाश जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. संभव है कि इस मुलाकात में इस मामले में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल मिलकर कोई हल निकालें.