भुवनेश्वर : ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से मंगलवार को अग्नि- 2 मिसाइल का टेस्ट किया गया. मिसाइल की रेंज 2000 किमी है. यह मिसाइल अपने साथ न्यूक्लियर हथियार भी ले जा सकता है. इस मिसाइल की जद में पूरा पाकिस्तान आता है. मिसाइल को सेना में शामिल किया जा चुका है. परीक्षण स्ट्रैजिक फोर्सेज कमांड द्वारा प्रशिक्षण अभ्यास के हिस्से के तौर पर किया गया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सहयोग में मदद की थी.
India test fires #AgniII nuclear-capable missile, that has a strike range of more than 2,000 km, from APJ Abdul Kalam island off the #Odisha coast pic.twitter.com/TuKIDfl65B
— DD News (@DDNewslive) February 20, 2018