10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीफ खाइए, किस करिए, फेस्टिवल की क्या जरूरत : वेंकैया नायडू

मुंबई : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर आप बीफ खाना चाहते हैं तो खाइए, लेकिन इसके लिए फेस्टिवल आयोजित करने की क्या जरूरत है, इसी तरह अगर आप किस करना चाहते हैं, तो करें, फेस्टिवल और किसी के इजाजत की क्या जरूरत है. नायडू ने लोगों को यह […]

मुंबई : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर आप बीफ खाना चाहते हैं तो खाइए, लेकिन इसके लिए फेस्टिवल आयोजित करने की क्या जरूरत है, इसी तरह अगर आप किस करना चाहते हैं, तो करें, फेस्टिवल और किसी के इजाजत की क्या जरूरत है.

नायडू ने लोगों को यह नसीहत मुंबई स्थित आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकॉनमिक्स के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में कही. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार आज लोग अफजल गुरु की तरफदारी कर रहे हैं उसे क्या कहा जाये. उस इंसान ने हमारी संसद को उड़ाने की कोशिश की थी.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज अभिभावक अपने बच्चों की क्षमता पर भरोसा नहीं करते और उनपर दबाव बनाते हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अपने बच्चे की क्षमता पर भरोसा नहीं करते हैं.
गौरतलब है कि बीफ पर नायडू ने पहले भी बयान दिया था, जब वे मंत्री थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि मैं खुद मांसाहारी हूं, आज तक मुझे किसी ने कुछ भी खाने से नहीं रोका. भोजन लोगों का निजी विषय है और वह क्या खायेगा और क्या नहीं यह वह खुद तय कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें