9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Forbes India 30 Under 30 : मिलिए नये भारत के इन निर्माताओं से…!

फोर्ब्स इंडिया ने 30 से कम उम्र के 30 सफल और अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भी जगह बनायी है. फोर्ब्स की इस सूची में मूर्तिकार, कलाकार, शेफ्स, डिजाइनर्स, एंटरटेनर्स, संगीतकार, उद्यमी, खिलाड़ी […]

फोर्ब्स इंडिया ने 30 से कम उम्र के 30 सफल और अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भी जगह बनायी है.

फोर्ब्स की इस सूची में मूर्तिकार, कलाकार, शेफ्स, डिजाइनर्स, एंटरटेनर्स, संगीतकार, उद्यमी, खिलाड़ी और फायनांस गुरु शामिल हैं. इस लिस्ट में शामिल सभी हस्तियां 31 दिसंबर 2017 तक 30 साल से कम उम्र की हैं.

यह खास उपलब्धि पा कर भूमि पेडनेकर ने प्रतिक्रिया दी – फोर्ब्स इंडिया इस सम्मान के लिए शुक्रिया. वास्तव में ऐसे अद्भुत लोगों के साथ इस सूची का एक हिस्सा बनना खास है. वहीं, फिल्म ‘मसान’ के अभिनेता विक्की ने ट्वीट कर कहा – यह सम्मान देने के लिए शुक्रिया फोर्ब्स इंडिया. वेब सीरीज के जरिये चर्चाएं बटोरने वाली एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जाहिर की है.

फोर्ब्स इंडिया की ’30 अंडर 30′ की इस लिस्ट में शामिल प्रमुख नामों में साहिल नायक, क्षितिज मारवा, रंजन बोरडोली, गौरव मुंजाल, रोमन सैनी, हिमेश सिंह और रोहित रामसुब्रमण्यन है.

ऐसे तैयार हुई लिस्ट

फोर्ब्स इंडिया की ’30 अंडर 30′ की लिस्ट तीन चरणों की रिसर्च प्रक्रिया के बाद तैयार की गयी है. पहले चरण में फोर्ब्स इंडिया की टीम द्वारा सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों का साक्षात्कार, डेटाबेस और इनसे जुड़ी मीडिया कवरेज स्टडी करनाशामिल है.

दूसरे चरण में फोर्ब्स इंडिया डॉट कॉम पर उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के नामांकन के लिए आवेदन किया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की गयी.

इस तरह 15क्षेत्रों में 300 नामइकट्ठा किये गये. तीसरे चरण में फोर्ब्स इंडिया ने इन 300 नामों में से 30 नामों को शॉर्टलिस्ट किया. फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

फोर्ब्स इंडिया की ’30 अंडर 30′ की लिस्ट में येनाम हैं शामिल –

साहिल नाइक, 26, कला
साहिल नाइक जाने-माने मूर्तिकार हैं. बड़ौदा की एमएस यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल कर चुके नाइक मूर्तिकला में कई पुरस्कार जीत चुके हैं. नाइक मूर्ति निर्माण में जिस कला का इस्तेमाल करते हैं, उसकी जड़ें उनके बचपन से जुड़ी हैं. नाइक की कला में राजनीति, आतंक समेत मानव जीवन में कई पहलुओं की झलक मिलती है.

मिथिला पालकर, 24, एंटरटेनमेंट

यूट्यूब की दुनिया में जाना-माना चेहरा. इमरान खान और कंगना रनौत की फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में एक छोटे से रोल में नजर आयीं मिथिला, अब इरफान खान और दलकीर सलमान के साथ फिल्म ‘कारवां’ में नजर आयेंगी.

क्षितिज मारवाह, 29, डिजाइन

डिजाइन इनोवेटर क्षितिज ने दुनिया का पहला होलोग्राफिक एआर हेडसेट डेवलप किया है, जो स्मार्टफोन के साथ काम करता है. वह एमआईटी के टेसरेक्ट इंक में फाउंडर और टिंकरर इन चीफ हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में एमआइटी मीडिया लैब इंडिया इनिशिएटिव की शुरुआत की.

भूमि पेडनेकर, 28, एंटरटेनमेंट

तीन सालपहले फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करनेवालीभूमि ने अपने दमदार अभिनय से बहुत कम समय में माया नगरी में अपनी पहचान बना ली. पिछले साल 2017 में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ फिल्मों के जरिये खूब चर्चा बटोरी.

रंजन बोरडोलोइ, 27, डिजाइन

स्टूडियो बोरडोली के संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर. उन्होंने आइआइटी गुवाहटी से फर्नीचर एंड इंटीरियर डिजाइन में कोर्स कर रखा है. पिछले साल अक्तूबर में रेड डॉट अवॉर्ड्स में फर्नीचर कैटेगरी में बेस्ट ऑफ द बेस्ट समेत दो पुरस्कार जीतने वाले वह अकेले भारतीय थे.

विक्की कौशल, 29, एंटरटेनमेंट

फिल्म ‘मसान’ के लिए अभिनेता को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा वह ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘3 इडियट्स’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सफल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

सविता पूनिया, 27, खेल

भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर. सविता के दादा जी ने उन्हें खुद को मजबूत बनाने के लिए खेलों का रुख करने के लिए प्रेरित किया था.

चिराग छज्जर, 29, फूड एेंड हॉस्पिटैलिटी

‘बर्मा बर्मा’ नाम से शाकाहारी, नो एल्कोहल बर्मीज रेस्त्रां के साथ फूड एेंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में नया प्रयोग करनेवाले चिरागकी सफलता से व्यापार जगत बेहद उत्साहित है.

हिना सिंधु, 28, खेल

पूर्व वर्ल्ड नंबर वन पिस्टल शूटर हिना एक क्वालीफाइड सर्जन भी हैं. उन्होंने खेल को एक हॉबी के तौर पर अपनाया था. इसे उन्होंने अपनी लगन और दृढ़ता से आगे बढ़ाया.

श्रद्धा भंसाली, 25, फूड-हॉस्पिटैलिटी

कैंडी एंड ग्रीन की फाउंडर श्रद्धा ने एक वेजीटेरियन रेस्टोरेंट एेंड बार खोला है. इसकी शुरुआत साल 2017 में मुंबई में हुई. श्रद्धा ने हॉस्पिटैलिटी और बिजनेस की पढ़ाई बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. बड़े शहरों में लोगों को वेजिटेरियन खाने की तलाश में परेशान न होना पड़े, यही सोच कर श्रद्धा ने इसकी शुरुआत की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel