शिलांग : पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा आैर नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की निर्वाचन आयोग आैपचारिक घोषणा होने के बाद टिकट बंटवारे को लेकर मेघालय कांग्रेस में बगावत का बिगुल फूंक दिया गया है. इससे चुनावी राज्य मेघालय में कांग्रेस को करारा झटका लगा है. राज्य के दो निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के करीब 115 सदस्यों ने चुनावी टिकट के बंटवारे को लेकर इस्तीफा दे दिया है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्वोत्तर में चुनावी शंखनाद : 18 फरवरी को त्रिपुरा, 27 को मेघालय-नागालैंड में चुनाव, तीन मार्च को परिणाम
पार्टी सूत्रों ने बताया कि दक्षिण गारो हिल्स जिले में चोकपोट विधानसभा सीट से करीब 100 सदस्यों ने लाजारूस संगमा के नामांकन का विरोध किया है. री भोई जिले में जिरांग सीट से 15 कांग्रेसी सदस्यों ने टिकट आवंटन पर इस्तीफा दे दिया.
मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम की घोषणा तीन मार्च को की जायेगी. मौजूदा 60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल छह मार्च को खत्म हो रहा है. पहली सूची में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.