पुणे : पुणे के बनेर इलाके में शुक्रवार को 35 वर्षीय एक आईटी पेशेवर और उसकी पत्नी अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटके हुए मिले और उनका पांच साल का बेटा भी मृत पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शक है कि दंपति ने आत्महत्या की है लेकिन बच्चे की मौत के बारे में वह कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
पुलिस ने मृतकों की पहचान जयेश पटेल (35) पत्नी भूमिका (30) और बेटे नक्श (5) के तौर पर की है. ये लोग मूल रूप से गुजरात के निवासी थे. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (चतुरश्रृंगी) दयानंद धोम ने कहा, ‘आज सुबह काफी देर तक पटेल के दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों को शक हुआ, उन्होंने इसकी जानकारी हाउसिंग सोसायटी के अधिकारियों को दी और बाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया.’
उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी पंखे से लटके हुए मिले जबकि बच्चा फर्श पर मृत मिला. अधिकारी ने कहा, ‘यह अस्पष्ट है कि नक्श (बच्चे) की मौत कैसे हुई और उसकी पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.’