नयी दिल्ली : चीन ने डोकलाम के उत्तरी हिस्से में कब्जा कर लिया है जिसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है. विवाद के थमने के छह माह बाद ही चीन ने ऐसा किया है. जानकारी के अनुसार, चीनी सैनिकों ने विवादित क्षेत्र में सात हेलीपैड बनाया हैं और सैन्य वाहन भी तैनात कर दिये हैं. डोकलाम क्षेत्र की नयी सैटेलाइट तस्वीरों में कंक्रीट की कुछ चौकियां भी नजर आ रही हैं. हेलीपैड इतने बड़े हैं कि चीनी सेना में शामिल सबसे बड़े हेलीकॉप्टर भी यहां उतरने में सक्षम हैं. ये तस्वीरें दिसंबर और जनवरी माह की बतायी जा रही हैं.
तस्वीरों की मानें तो, चीनी सैनिक जहां पर तैनात हैं, उससे कुछ दूरी पर सड़क निर्माण की बड़ी मात्रा में सामग्री भी पड़ी है. गूगल अर्थ की सहायता से यह तस्वीरें निकाली गयीं हैं. जिसके आधार पर यह आशंका व्यक्त की गयी है कि इलाके में जेडबीएल-09 आईएफवी या इंफैंट्री लड़ाकू वाहनों की तैनाती की गयी होगी. छोटे टैंकों की पार्किंग भी तस्वीरों में नजर आ रही है. चीनी सेना के 100 से ज्यादा सैनिकों के भी वहां होने की बात सामने आ रही है.
यहां तक कहा जा रहा है कि कई टुकड़ी टेंट के अंदर हैं, जिनकी मौजूदगी का पता सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से नहीं चल पा रहा है. तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने निगरानी के लिए 10 मीटर से ऊंचे दो सीमेंट के टावर भी खड़े किये हैं. नयी चौकियां भी इस पठार के तकरीबन हर पहाड़ी पर चीन ने बना ली है. भारतीय पोस्ट से मात्र 81 मीटर की दूरी पर ढांचागत निर्माण भी चीन ने किया है.
यदि आपको याद हो तो डोकलाम इलाके में चीनी सैनिकों के सड़क निर्माण को 16 जून 2017 भारतीय सैनिकों ने रोक दिया था. उस समय भारतीय जवान और चीन की पीएलए के जवान 72 दिनों तक एक दूसरे आमने-सामने तैनात थे. इस विवाद को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में काफी खटास आयी थी.