सुप्रीम कोर्ट के चार जज ने आज जिस प्रकार चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर मनमानी करने और अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है, पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इन जजों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की प्रशासनिक व्यवस्था में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, हमने इस संबंध में चीफ जस्टिस से बात की और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये. जिसके बाद मजबूर होकर हमें मीडिया के सामने आना पड़ा है. इन जजों ने सात पेज का एक पत्र भी मीडिया में जारी किया, जो उन्होंने चीफ जस्टिस को लिखा था. मीडिया के सामने जजों ने कहा कि न्यायपालिका को बचाना जरूरी है अन्यथा देश में लोकतंत्र खत्म हो जायेगा. चीफ जस्टिस को जो पत्र लिखा गया, उसमें क्या लिखा गया है, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है, तो जानें पत्र की खास बातें:-
#FLASH Judges J.Chelameswar, Ranjan Gogoi, Madan Lokur and Kurian Joseph release 7 page letter, that they wrote to the Chief Justice of India Dipak Misra. pic.twitter.com/2dQ5fzTDF8
— ANI (@ANI) January 12, 2018
पत्र में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में तय 31 पदों में से फिलहाल 25 जज हैं, यानी जजों के 6 पद खाली हैं.