नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को बागी नेता कुमार विश्वास पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि एमसीडी चुनावों के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे.
राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने के बाद सरकार के खिलाफ क्षोभ जताने के एक दिन बाद कवि-नेता कुमार विश्वास पर पार्टी ने जोरदार पलटवार किया. राय ने कहा कि विश्वास ने फेसबुक लाइव में कहा, भ्रष्टाचार पर उन्होंने केजरीवाल सरकार पर परोक्ष प्रहार किया था. बैठक में राय ने कहा कि वीडियो से विश्वास ने निगम चुनावों में आप की संभावनाओं को खराब करने की कोशिश की.
विश्वास समर्थकों का प्रदर्शन
विश्वास के हजारों समर्थकों ने गुरुवार को केजरीवाल के आवास के बाहर और पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग
कई विधायक विश्वास को निर्दलीय प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे हैं. बागी विधायक कपिल मिश्रा ने पार्टी के फैसले के खिलाफ राजघाट पर मौन उपवास किया. सूत्रों का कहना है कि कई विधायक पार्टी के फैसले के खिलाफ बगावत करने की सोच रहे हैं.