सिकर : जिले के रोलसबसर में एक बस और ट्रैक्टर के ट्रॉली में टक्कर हो गयी, इस टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गयी है. दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये हैं.
#FLASH: Five people killed and at least 12 injured in collision between a tractor trolley and bus in Sikar's Rolsabsar #Rajasthan pic.twitter.com/nyjF6jJQ4I
— ANI (@ANI) January 3, 2018
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की ट्रॉली में कई लोग सवार थे. बस अपने रास्ते जा रही थी. तभी अचानक एक ट्रैक्टर सामने आ गया. बचाने के सारे प्रयास विफल हुए और ट्रैक्टर के ट्रॉली से बस टकरा गयी.
#Rajasthan: 8 people killed in collision between two vehicles in #Jaipur, last night
— ANI (@ANI) January 3, 2018
दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली काफी दूर जा गिरी. उसमें सवार लोगों को कफी चोटें आयी और 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.