10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरू: नववर्ष के कार्यक्रम में फिर हुई महिलाओं के साथ बदसलूकी

बेंगलुरू : एक बार फिर यहां नववर्ष के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, उसने शहर और इंसानियत को शर्मसार किया. घटना 31 दिसंबर के रात की है, जब नये साल के जश्न में शामिल महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी. लोगों की भीड़ शहर के ब्रिगेड रोड पर जमा थी, […]


बेंगलुरू :
एक बार फिर यहां नववर्ष के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, उसने शहर और इंसानियत को शर्मसार किया. घटना 31 दिसंबर के रात की है, जब नये साल के जश्न में शामिल महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी. लोगों की भीड़ शहर के ब्रिगेड रोड पर जमा थी, लोग नये साल का स्वागत करने के लिए उत्साह में थे, तभी कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी शुरू कर दी, यहां तक कि उनके कपड़े तक उतारने तक तक की कोशिश की गयी.

एक पीड़ित महिला के पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही नये साल के स्वागत के लिए काउंटडाउन शुरू हुआ, भीड़ बेकाबू हो गयी और उन्होंने महिलाओं के कपड़े तक उतारने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी के साथ भी बहुत बुरा व्यवहार हुआ, इस संबंध में मैं प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा तभी पुलिस को बताऊंगा.

कई महिलाओं के कपड़े फाड़ दिये गये. गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी जगह पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. इसी वजह से यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था, लेकिन किसी के भी खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें