11 October Top News: NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला ‘फिक्स’, ट्रंप के अरमानों पर फिरा पानी, एक क्लिक में पढ़ें शनिवार की टॉप 20 खबर

11 October Top News: बिहार चुनाव को लेकर सियासत तेज है. हर दल अपने मोहरे सेट कर रहा है. एनडीए ने भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फिक्स कर लिया है, बस ऐलान बाकी है. इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा खेला कर सकते हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के अरमानों पर पानी फिर गया है. उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है. जानिए इस बार नोबेल प्राइस की विनर कौन हैं. इसी तरह देश-दुनिया से जुड़ी 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

By Pritish Sahay | October 11, 2025 1:10 PM

1. Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला ‘फिक्स’, ऐलान बाकी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फिक्स हो गया है, बस ऐलान बाकी है. इसकी जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

2. Bihar Elections 2025: पशुपति पारस कर सकते हैं बड़ा ‘खेला’

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा खेला कर सकते हैं. वह अपनी पार्टी LJP (लोक जनशक्ति पार्टी) का विलय करने की तैयारी में हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

3. Bihar Politics: पिता JDU से सांसद, बेटे ने थामा ‘लालटेन’

बिहार चुनाव से पहले जदयू को राजद ने बड़ा झटका दिया है. बांका से जदयू के सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन को तेजस्वी यादव ने आरजेडी की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि वे आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

4. Bihar RJD Ticket: लालू यादव ही संभालेंगे टिकट बांटने का काम, जल्द होगा RJD उम्मीदवारों का ऐलान

लालू यादव ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट, कैंडिडेट चुनने से लेकर सिंबल बांटने का काम करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई पार्टी की संसदीय दल की बैठक में लालू यादव के नाम पर मुहर लगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

5. Maria Corina Machado 2025 Nobel Peace Prize: ट्रंप विरोधी देश वेनेजुएला को मिला शांति का नोबेल

वेनेजुएला की ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर मारिया कोरिना मचाडो को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है. नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने 2025 का पुरस्कार मचाडो को दिया है. जानिए कौन हैं कोरिना मचाडो? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

6. Taliban Minister Visit: अफगानिस्तान ने भारत को बताया करीबी दोस्त

तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. 2021 में शासन में आने के बाद भारत और तालिबानी शासन के बीच पहली राजनयिक बातचीत है. मुलाकात के दौरान मुत्ताकी ने साफ किया कि उनका देश भारत को अपना करीबी दोस्त मानता है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

7. Watch Video: चीन का ऐसा जाम देखकर भूल जाएंगे गुड़गांव

अगर आपको गुड़गांव का जान बहुत भारी लगता है तो एक बार चीन का यह जाम देख लीजिए. यह जाम नहीं महाजाम है. यह जाम एक दो घंटे नहीं रहा, पूरे 24 घंटे लोग जाम में फंसे रहे. देखें महाजाम का वीडियो

8. रांची में राहुल दुबे गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 4 हथियारबंद गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हो गयी. 2 बदमाशों ने 25 गोलियां चलायी. पुलिस की गोली से 2 बदमाश घायल हो गये. 4 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

9. गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का निधन

गोड्डा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर वह 4 साल के लिए गोड्डा के सांसद चुने गये थे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

10. BTSC Recruitment 2025 Application Link: बिहार में 1900 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) की तरफ से 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 नवंबर 2025 तक का समय दिया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

11. NEET PG Result 2025 Cancelled for 22 Candidates: 22 छात्रों का रद्द हुआ NEET PG रिजल्ट

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से नीट पीजी में शामिल होने वाले 22 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रद्द हो गया है. NBE की ओर से उन कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गई है. अब ये कैंडिडेट्स मेडिकल कॉलेज में मास्टर्स कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकेंगे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

12. Asia Cup 2025: मोहसिन नकवी को वर्ल्ड क्रिकेट से बैन करने की तैयारी में BCCI

एशिया कप 2025 का ड्रामा जल्द ही खत्म होने वाला है. फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी भारत को नहीं देने पर अड़े हुए हैं. ऐसे में बीसीसीआई बड़े एक्शन की तैयारी में है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

13. Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले Rohit Sharma लगा रहे दनादन छक्के

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी का समय नजदीक आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और विराट कोहली दोनों को टीम में शामिल किया गया है. मैच से पहले रोहित ने अपना जमकर जौहर दिखाया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

14. Flipkart Diwali Sale में पाएं iPhone 16 सिर्फ 54999 रुपये में, फौरन चेक करें डील

क्या आप Flipkart Big Billion Days Sale में सस्ते में iPhone 16 खरीदने से चूक गए हैं… तो चिंता की कोई बात नहीं. क्योंकि, Flipkart एक बार फिर आपको सुनहरा मौका मिलने वाला है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

15. YouTube पर अब शॉपिंग भी होगी आसान

YouTube ने अपने मोनेटाइजेशन मॉडल का विस्तार किया है. अब YouTube Shopping अनुभव में Nykaa और Purplle जैसे नए मर्चेंट्स को भी जोड़ दिया गया है, जो Flipkart और Myntra के साथ मिलकर ब्यूटी और लाइफस्टाइल सेगमेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

16. कांतारा चैप्टर 1 में जुड़ा सुनील शेट्टी का नाम

कांतारा चैप्टर 1 इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, कई दिग्गज स्टार्स ने फिल्म की कहानी और ऋषभ शेट्टी के काम की तारीफ की. अब इस कड़ी में सुनील शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

17. फिल्म ‘श्री 420’ की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘श्री 420’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म छठ के मौके पर दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने आ रहा है. इस कॉमेडी-एक्शन में खेसारी एक की भूमिका देख चौंक जाएंगे फैन. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

18. Equity Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में क्यों आई गिरावट?

साल 2025 के सितंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड के निवेश में 9% तक की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई. इस महीने कुल 30,421 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जबकि अगस्त में यह 33,430 करोड़ रुपये और जुलाई में 42,702 करोड़ रुपये था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

19. Listening Music Benefits: जानिए कैसे म्यूजिक अंदर से आपको बनाता है पॉजिटिव

Listening Music Benefits: कई शोध में यह बात निकलकर सामने आयी है कि संगीत सिर्फ मूड ठीक नहीं करता है बल्कि यह हमारे दिमाग, भावना और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालते हैं. आइये जानते हैं कैसे? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

20. Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर अनिल कपूर के घर बॉलीवुड का मेला

पूरे भारत में करवा चौथ की धूम रही. बॉलीवुड में फिल्मी सितारों ने धूमधाम से यह त्योहार मनाया. हर साल की तरह इस बार भी जाने-माने अभिनेता अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने अपने घर करवाचौथ की खास पूजा का आयोजन किया था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट