नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के निर्णय को लेकर एनडीए सरकार पर निशना साधते हुए कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार पर आरोप लगाया कि वे विभिन्न मुद्दों पर सांसदों के सवालों से बचना चाहते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम प्रधानमंत्री एवं सरकार पर आरोप लगाते हैं कि गुजरात में चुनाव से पहले वह संसद में हाने वाली चर्चाओं से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने और राफेल सौदे सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.
इसे भी पढ़ें : संसद सत्र नहीं बुलाने पर मोदी सरकार पर हमलावर हुईं सोनिया गांधी
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नही चाहते कि गुजरात के मतदाता सच्चाई देखे. गुजरात के मतदाताओं को पता चल जायेगा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री इतने कमजोर हैं कि उन्होंने संसद का सामना नहीं करना पसंद किया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने शुक्रवार को शीतकालीन सत्र की तारीखों के बारे में निर्णय किया था. समिति के फैसलों के अनुसार, सत्र 15 दिसंबर से पांच जनवरी तक आहूत किया जायेगा.
गुजरात विधानसभा का चुनाव नौ एवं 14 दिसंबर को होगा. चुनाव के परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे. उन्होंने भाजपा पर गुजरात चुनाव के प्रचार में इतने अधिक संसाधन लगाने का आरोप लगाया जैसा पहले कभी देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों के इस देश का शासन-प्रशासन एवं नीतिगत निर्णय बाबुओं एवं अधिकारियों के हवाले छोड़कर प्रधानमंत्री और उनकी पूरी सरकार गुजरात में है.
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारदर्शिता तथा कालेधन पर लगाम कसने का दावा करते हैं. किंतु उनकी सरकार के शासनकाल में काला धन और उसका प्रयोग बढ़ा है. उन्होंने कहा कि काले धन का प्रयोग किस प्रकार बढ़ा है. इसे देखने के लिए आप गुजरात में भाजपा के संसाधनों को देख सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आज जनता से जुड़ी चिंताओं एवं समस्याओं पर चर्चा नहीं हो रही और भाजपा इनसे भाग रही है.
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को यह अधिकार है कि इन्होंने (मोदी ने) प्रधानमंत्री बनने से पहले और बाद में जो कहा तथा भाजपा के घोषणापत्र में जो वादे किये गये उनमें से कितने पूरे हुए. शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री रोजगार, अर्थव्यवस्था की स्थिति आदि के बारे में कुछ नहीं बोल रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उसकी सरकार विकास नहीं विघटन-विभाजन की बात कर रही है. वे देश के माहौल को बिगाड़ रहे हैं. भाजपा और संघ परिवार तमाम ऐसी बातें ला रहा है, जिससे देश में सामाजिक एकता टूटे, तनाव बढ़ें.