13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे: बरकरार है नरेंद्र मोदी का जादू, भारतीयों के दिल में अब भी कर रहे हैं राज

नयी दिल्ली/वाशिंगटन : भारतीयों के दिल पर अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक सर्वे में यह बात सामने आयी है. ‘जी हां ‘ एक अमेरिकी थिंक टैंक के सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति में अब भी सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं. सर्वेक्षण में भारत […]

नयी दिल्ली/वाशिंगटन : भारतीयों के दिल पर अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक सर्वे में यह बात सामने आयी है. ‘जी हां ‘ एक अमेरिकी थिंक टैंक के सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति में अब भी सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं. सर्वेक्षण में भारत में करीब 2,464 लोगों को शामिल किया गया था. थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने यह सर्वेक्षण किया है.

इस साल 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच किये गये सर्वेक्षण के अनुसार 88 प्रतिशत के आंकड़े के साथ मोदी को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (58 प्रतिशत) पर 30 अंकों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (57 प्रतिशत) पर 31 अंकों जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (39 प्रतिशत) पर 49 अंकों की बढ़त मिली हुई है. प्यू ने कहा कि जनता द्वारा मोदी का सकारात्मक आकलन भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बढती संतुष्टि से प्रेरित है, हर दस में से आठ लोगों ने कहा कि आर्थिक दशाएं अच्छी हैं. ऐसा महसूस करने वाले लोगों में 2014 के चुनाव के ठीक पहले से 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

VIDEO: भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसमें कहा गया कि अर्थव्यवस्था को बहुत अच्छा (30 प्रतिशत) बताने वाले वयस्कों के आंकडे में पिछले तीन साल में तीन गुनी वृद्धि हुई है. प्यू ने कहा कि कुल मिलाकर हर दस में से सात भारतीय देश में चल रही चीजों को लेकर संतुष्ट हैं. भारत की दिशा को लेकर सकरात्मक आकलन में 2014 से करीब दोगुनी वृद्धि हुई है. सर्वेक्षण के अनुसार दक्षिणी राज्यों – आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना तथा पश्चिमी राज्यों – महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ में दस में से कम से कम नौ भारतीयों में प्रधानमंत्री को लेकर सकारात्मक रुख था.

इसी तरह पूर्वोत्तर राज्यों – बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तथा उत्तरी राज्यों – दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हर दस में से आठ से ज्यादा लोगों का ऐसा ही रुख था. सर्वेक्षण के अनुसार, 2015 के बाद से मोदी की लोकप्रियता उत्तर में अपेक्षाकृत रुप से वैसी ही है, पश्चिम एवं दक्षिण में बढ गयी है और पूर्व में थोडी कम हुई है. वहीं अमेरिका को लेकर सकारात्मक रुख रखने वाले भारतीयों की संख्या में कमी आयी है. 2015 में यह संख्या 70 प्रतिशत थी जो 2017 में घटकर केवल 49 प्रतिशत रह गयी.

केवल 40 प्रतिशत लोगों ने वैश्विक मामलों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सही काम करने का भरोसा जताया जबकि 2015 में उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा को लेकर 74 प्रतिशत भारतीयों ने ऐसी राय दी थी. चीन को लेकर भी ऐसा ही रहा. 2015 में चीन के प्रति सकारात्मक राय रखने वाले भारतीयों का आंकडा 41 प्रतिशत था जो 2017 में घटकर 26 प्रतिशत हो गया। सर्वेक्षण डोकलाम में हुए टकराव से पहले किया गया था.

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा-जादू से गुजरात से धन गायब कर दिया

सर्वेक्षण के अनुसार समय समय पर हुई धार्मिक हिंसा के बावजूद अपेक्षाकृत रुप से बहुत कम भारतीय सांप्रदायिक तनाव को बडा मुद्दा नहीं मानते. इसमें कहा गया, इसी तरह पिछले साल नवंबर में उच्च मूल्य वाले बैंक नोट को चलन से बाहर करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बावजूद आधी से भी कम भारतीय आबादी नकदी की उपलब्धता की कमी को एक बड़ा समस्या मानती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें