नयी दिल्ली/ वाशिंगटन : राजधानी दिल्ली में जारी स्मॉग के कहर के बीच ऐसी खबर आयी है जो देश के लोगों की चिंता बढ़ा सकती है. भारत में वायु प्रदूषक कहलाने वाले सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) का उत्सजर्न 2007 से अब तक 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है जबकि चीन में इसमें 75 प्रतिशत तक गिरावट आयी है. इसका खुलासा नये अनुसंधान के बाद आया है. अनुसंधान में दावा किया गया है कि भारत में उत्सर्जन नियंत्रण के तरीकों को लागू करना अभी बाकी है जबकि उसका पड़ोसी देश ऐसा कर चुका है.
दिल्ली के स्मॉग पर अमरिंदर-केजरीवाल भिड़े, जहरीले धुएं से निबटने का जानें दिन भर का घटनाक्रम