नयी दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने एक पैसेंजर को कोच में सवार होने से रोका और उसकी पिटार्इ भी कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. यात्री विनय कटयाल चेन्नई से आये थे और मैदानी स्टाफ किसी बात पर उनसे उलझ गया. दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझते नजर आये. इस मामले को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने भी मांफी मांग ली है. इंडिगो ने कहा कि घटना को लेकर माफी मांगते हैं और विश्वास दिलाते हैं, उनके साथ हाथापाई करने वाले स्टाफ को टर्मिनेट किया जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः इंडिगो की फ्लाइट 6E 608 में पीवी सिंधू के साथ बदसलूकी, ट्वीट कर दी जानकारी
इस मामले में नागर विमानन मंत्री एजी राजू ने कहा कि इंडिगो स्टाफ द्वारा यात्री से दुर्व्यवहार के इस मामले में डीजीसीए से रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसके आधार पर आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा निंदनीय है. इंडिगो प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने कहा कि उन्होंने यात्री को कॉल किया था और माफी भी मांगी. एक बयान में कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर इस घटना के लिए माफी मांगता हूं, क्योंकि यह हमारी संस्कृति नहीं है.
कुछ दिन पहले ओलिंपिक रजत पदकधारी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने इंडिगो के मैदानी स्टाफ पर उनके साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया था, लेकिन एयरलाइंस ने उनके इन आरोपों को खारिज किया था. सिंधू ने हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट ली थी. दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ने दावा किया कि स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और एक एयरहोस्टेस ने हस्तक्षेप कर उस स्टाफ को ऐसा नहीं करने की सलाह भी दी.
सिंधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि मैदानी स्टाफ अजीतेश ने मेरे साथ बहुत बुरा और अक्खड़ तरीके से व्यवहार किया. जब एयर होस्टेस आशिमा ने उन्हें यात्री (मेरे) के साथ सही व्यवहार करने की सलाह देने की कोशिश की तो हैरानी की बात है कि उसने एयर होस्टेस के साथ भी इसी तरह का बुरा व्यवहार किया. अगर इस तरह के लोग ऐसी नामी एयरलाइन जैसे इंडिगो के साथ काम करेंगे तो उसकी साख ही खराब होगी.