14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या गुजरात में आज होगा राहुल गांधी का ”हार्दिक” स्वागत ? , ठाकोर थामेंगे कांग्रेस का दामन

अहमदाबाद : गुजरात में चुनावी गहमागहमी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का दौरा कर प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें दीं, तो वहीं सोमवार को यानी आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी फिर गुजरात में रहेंगे. राहुल का यह दौरा इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि ओबीसी नेता […]

अहमदाबाद : गुजरात में चुनावी गहमागहमी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का दौरा कर प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें दीं, तो वहीं सोमवार को यानी आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी फिर गुजरात में रहेंगे. राहुल का यह दौरा इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आज उनके साथ मंच साझा करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लेंगे.

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि राहुल की मुलाकात हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी से भी हो सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पायी है. ऐसे में बड़ा प्रश्‍न यह उठ रहा है कि क्या आज राहुल का गुजरात में ‘हार्दिक’ स्वागत होगा?

आज कांग्रेस में शामिल होंगे ठाकोर
राहुल गांधीनगर में कांग्रेस की ओर से आयोजित नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली में हिस्सा लेंगे इस दौरान ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पार्टी का औपचारिक तौर पर दामन थाम लेंगे. आपको बता दें कि ठाकोर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और बाद में उन्होंने घोषणा की थी कि वह कांग्रेस में जल्द शामिल होने जा रहे हैं. ठाकोर के कांग्रेस में आने से उसे चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

क्या राहुल और हार्दिक की होगी मुलाकात?
कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने हार्दिक पटेल को इस रैली में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है. सोलंकी ने कहा है कि राहुल गांधी अहमदाबाद आ रहे हैं. हमने पाटीदार आंदोलन समिति के हार्दिक पटेल और अन्य नेताओं को आमंत्रण भेजा है. उन्होंने हमें एक मांगपत्र दिया था और हम उनकी मांगों के प्रति सकारात्मक हैं. रैली से पहले राहुल जी उनके साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे और सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. हम उन्हें कांग्रेस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करेंगे. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि हार्दिक और राहुल की मुलाकात होगी या नहीं… कुछ टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक ने राहुल की रैली में न जाने की बात कही है.

हार्दिक ने किया था राहुल का स्वागत
यहां उल्लेख कर दें कि पिछली बार कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के गुजरात आने पर हार्दिक ने ट्वीट पर उनका स्वागत किया था. हार्दिक ने रविवार को यह भी कहा कि भाजपा का अहंकार खत्म करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस सत्ता में आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें