श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में पुलिस ने मानसिक रुप से अस्वस्थ एक व्यक्ति को भीड़ की चंगुल से बचाया. हिंसक भीड़ चोटी कटवा होने के संदेह में उसकी हत्या करने पर उतारु थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां से 52 किलोमीटर दूर सोपोर के फल मार्केट में स्थानीय लोगों की भीड ने कथित चोटी कटवा को घेर रखा है.
उन्होंने कहा, तत्काल पुलिस का एक दल घटनास्थल पहुंचा और देखा कि भीड़ एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रही है. शरारती तत्वों ने कुछ घास जलायी हुई थी और उस व्यक्ति को जलाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं कुछ अन्य शरारती तत्व उसके ऊपर ट्रैक्टर चढाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पीडति वसीम अहमद तंत्री को पुलिस दल ने तत्काल मुक्त कराया और उसे अस्पताल से जाया गया. हालात गंभीर होने के कारण उसे श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि तंत्री मानसिक रुप से अस्वस्थ बताये जा रहे हैं.
अधिकारी ने कहा कि तंत्री को तुरंत सोपोर के अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत खराब होते देख डॉक्टर ने श्रीनगर रेफर कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल लोगों की पहचान की है. कश्मीर के विभिन्न भागों में पिछले एक माह में चोटी कटने की 130 से अधिक घटनाएं हुई हैं लेकिन पुलिस इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल गठित किये गये हैं.
पुलिस ने चोटी कटवा को पकड़वाने के बारे में सूचना देने वाले के लिए छह लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की है.